प्रदेश में मण्डियों का आधुनिकीकरण

  • मण्डी परिषद के मा0 संचालक मण्डल की बैठक दिनांक 24.07.2018 एवं मा0 मुख्य मंत्री जी की गई उद्घोषणा के क्रम में प्रदेश की मण्डियों की अवस्थापना सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ किए जाने की आवश्यकता, साफ सुथरा, प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाये जाने के उद्देश्य से 27 मण्डियों को आधुनिक मण्डियों के रूप में विकसित किए जाने का निर्णय लिया गया।
  • वर्तमान मण्डियों को आधुनिक एवं तकनीकी रूप से उन्नत एवं भविष्योन्मुखी बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है।
  • चयनित मण्डियों में किसानों की उनकी उपज की बिक्री के लिए आवश्यक सुविधाएं मण्डी स्थल में उपलब्ध करायी जायेगी।
  • किसानों एवं व्यापारियों के मध्य किसान मण्डियों की अच्छी छवि, साफ सुथरा माहौल, सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रक्रियाओं में पारदर्शिता लाना है।
  • मण्डी समितियों द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं एवं हेल्पलाइन इत्यादि जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी।
  • मण्डियों में किसानों एवं व्यापारियोें को डिजिटल लेन-देन हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा।
  • आधुनिक मण्डियों में किसानों/व्यापारियों एवं जनसामान्य को आधुनिक शौचालयों का निर्माण/संचालन तथा ग्रीन मण्डी-क्लीन मण्डी के रूप में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायी जायेगी।
  • किसानों एवं व्यापारियों के मध्य आपसी विश्वास एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण विकसित करने तथा योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा।